#3 बरींदर सरन
जब बरींदर सरन ने भारत के लिए अपना पहला मैच खेला तो उन्होंने सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। उनसे काफी उम्मीदें थी क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियन पिचों पर बेहतरीन गेंदबाजी की थी। हालांकि अब तीन साल बीत गए हैं और वह अभी भी भारतीय टीम में सीमित ओवरों के खेल में अपनी जगह की तलाश कर रहे हैं। ऐसे में आईपीएल 2018 सरन के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। किंग्स इलेवन पंजाब ने सरन को खरीदा है और सरन आईपीएल 2018 में अपनी टीम के लिए बड़ा प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होने के कारण सरन अपनी गेंदबाजी से प्रभाव डालने में कामयाब साबित होते आए हैं और इस बार भी वह सब को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे।
Edited by Staff Editor