#4 रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और अब रविचंद्रन अश्विन अपनी खराब फॉर्म के कारण भारतीय एकदिवसीय टीम में स्पिनर के तौर पर मुख्य विकल्प भी नहीं हैं। उन्होंने मध्य ओवर्स में विकेट लेने के लिए संघर्ष किया है। जिसके कारण चयनकर्ताओं को अश्विन के इतर कलाई के स्पिनर्स को चुनने का आसान मौका मिल गया। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि अश्विन में अभी काफी क्रिकेट बचा है और वो भारतीय टी20 और एकदिवसीय टीम को काफी कुछ दे सकते हैं। इस साल का आईपीएल आर अश्विन के लिए भी काफी अहम साबित होने वाला है। आईपीएल 2018 में उनका प्रदर्शन ही भारतीय एकदिवसीय टीम में वापसी का टिकट दिलाएगा। वहीं इस साल आईपीएल में अश्विन की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। जिसके चलते ये देखना भी दिलचस्प होगा कि अश्विन कप्तानी में कैसा कमाल दिखा पाते हैं।