IPL 2018: 5 भारतीय खिलाड़ी जो राजस्थान रॉयल्स को ख़िताब दिलाने में निभा सकते हैं अहम किरदार

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 दो लोकप्रिय फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल के अंतराल के बाद वापसी का साक्षी होगा। एक बार फिर से क्रिकेट फैन अपनी दोनों पुरानी टीमों को एक नये क्लेवर के साथ मैदान पर वापसी करते देख सकेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने जोरदार तरीके से आईपीएल 2008 के उद्घाटन सीजन को अपने नाम किया था। हालांंकि उसके बाद यह टीम कभी भी फाइनल में जगह नहीं बना सकी। बात करते हैं राजस्थान के खिलाड़ियों की तो राजस्थान के फ्रैंचाइजी युवा भारतीय प्रतिभाओं पर काफी भारी निवेश करने के लिए जाने जाते हैं और आईपीएल के हर संस्करण में यह उनके अभियान की एक विशेषता रही है। हालांकि, इस साल के आईपीएल की नीलामी के दौरान राजस्थान रॉयल्स के दृष्टिकोण में बदलाव देखा गया। इस बार राजस्थान की टीम ने कुछ बड़े नाम वाले विदेशी खिलाड़ियों को भारी कीमत अदा करके अपनी टीम में साइन किया है। फिर भी आईपीएल 2018 के लिए उनकी टीम में भारतीय खिलाड़ियों का एक अच्छा कलेक्शन है, जो अपने दम पर टीम को मैच जीता सकते हैं। यहां हम ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो एक बार फिर से राजस्थान को ताज दिलाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

#1 जयदेव उनादकट

हाल के दिनों में जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा सुधार किया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में कई आयाम जोड़े हैं और वह अब सभी नये बदलावों के साथ पहले से अधिक खतरनाक हो गये हैं। उन्होंने पुणे के लिए आईपीएल 2017 में अपने प्रदर्शन के साथ सभी को प्रभावित किया। जयदेव ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कई बेहद दबाव वाली परिस्थितियों को बेहद शान्तिपूर्ण तरीके से संभाला है और महत्वपूर्ण चरणों में विकेट भी हासिल किए हैं। इन स्टार परफॉर्मेंस के बदौलत उन्होंने आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के साथ एक आकर्षक अनुबंध हासिल किया क्योंकि राजस्थान के फ्रेंचाइजी ने उन्हें 11.5 करोड़ रुपये की एक बड़ी राशि के साथ अपनी टीम में शामिल किया है। राजस्थान रॉयल्स के लिए उनादकट बेहद महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वह एक अनुभवी टी-20 गेंदबाज हैं और गेंदबाजी आक्रमण में उनकी विविधता रनों के प्रवाह को रोकने में मददगार साबित होगी। साथ ही नई गेंद का प्रयोग करके वह अपनी टीम को जल्द ही शुरुआती विकेट दिला सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 47 मैच खेले हैं और उनके नाम पर 8 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट के साथ 56 विकेट दर्ज हैं। 25 रन पर 5 विकेट उनक यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाता है कि वह एक विकेट टेकर गेंदबाज है।

#2 संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के पहले दो सत्रों में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन द्वारा खेली गयी ताबड़तोड़ पारियों से वह लाइमलाइट में आये। हालांकि, वह आईपीएल के बाद के सत्रों में उसी प्रकार के प्रदर्शन को दोहराने में सक्षम नहीं रहे और क्रीज पर उतरने के बाद या तो अपनी लय में दिखायी नहीं देते थे या फिर जल्द विकेट फेंक देते थे। संजू बेहतरीन टाइमर बल्लेबाज है और जब वह अपनी फॉर्म में होते है तब उसकी बल्लेबाजी देखने में खुशी होती है। वह कुछ जबरदस्त स्ट्रोक को मुख्य रूप से मजबूत हाथ-आंखों के समन्वय के कारण आसानी से खेल लेते हैं। रॉयल्स को उम्मीद होगी कि वह आईपीएल के अपने शुरुआती सीजन के प्रदर्शन को दोहरा पायेंगे क्योंकि उनके फॉर्म में होने से राजस्थान को एक संतुलित मध्य क्रम मिल सकेगा। वह एक विकेट-कीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं और इससे टीम को फाइनल ग्यारह में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर और अधिक बेहतर संरचना बनाने में मदद मिलेगी। आईपीएल में सैमसन ने 66 मैचों में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 124.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 1426 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 12 अर्धशतक और एक शानदार शतक भी है। उन्होंने 34 कैच लिये हैं और लीग में कुल तीन स्टम्पिंग से प्रभावित किया हैं।

#3 राहुल त्रिपाठी

आईपीएल 2018 में एक और युवा भारतीय बल्लेबाज पर नजर होगी वह है राहुल त्रिपाठी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हुए अपने शानदार स्ट्रोक्स की विस्तृत श्रृंखला के साथ सबको चौंका दिया और उनके अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। वह एक शक्तिशाली बल्लेबाज है जो स्पिन और गति दोनों के विरुद्ध समान रूप से विनाशकारी साबित होता है और वह अपने पैरों का इस्तेमाल करने से भी नहीं डरता है। वह पारंपरिक स्ट्रोक खेलकर तेज रन रेट के साथ स्कोर बढ़ाने में माहिर हैं साथ ही वह बड़े छक्के मारने से वह पीछे नहीं रहता है। त्रिपाठी को आईपीएल 2018 के लिए राजस्थान रॉयल्स द्वारा साइन किया गया है और वह आईपीएल के इस सत्र में भी अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराना जरूर चाहेंगे। वह रॉयल्स के लिए शीर्ष क्रम पर उतर सकते है और ऐसे में उनके अच्छे प्रदर्शन का मतलब होगा कि टीम कुछ तेज शुरुआत दिलायी जाये। वह पावर प्ले ओवरों को प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने में उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने आईपीएल के सिर्फ एक सीजन के 14 मैचों में 146.44 की स्ट्राइक रेट से 391 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रन रहा है साथ ही 14 मैचों में दो अर्धशतक भी राहुल के नाम है।

#4 धवल कुलकर्णी

आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रतिभावान तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्हें खेलते हुए अब लंबा समय हो गया है और वह टी-20 क्रिकेट के अनुभवी पेशेवर गेंदबाज बन गये हैं। कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तरह कुलकर्णी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। वह पहले गुजरात लायंस के उनके स्पेल के लिए सबसे अधिक जाने जाते हैं। उसके पास बेहतरीन आउटस्विंगर है जो देर से स्विंग करती है और सटीक लाइन लेंथ जो बल्लेबाजों को मुश्किल में डालती है। वह असल में नई गेंद से विकेट लेने वाला गेंदबाज है लेकिन वह डेथ ओवर में भी उतना ही कारगर साबित होता है। कुलकर्णी को आईपीएल 2018 में राजस्थान के लिए नयी गेंद के साथ गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करना होगा क्योंकि वह एक अनुभवी गेंदबाज हैं और भारतीय पिचों की प्रकृति से काफी परिचित हैं। इसलिए फ्रेंचाइजी अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए उन पर महत्वपूर्ण दांव लगाना चाहेंगे। कुलकर्णी का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने लीग में खेले 72 मैचों में 75 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.96 रन प्रति ओवर रही है और उनका औसत 24.74 का रहा है।

#5 अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे के पास अब आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल का नेतृत्व करने की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी क्योंकि स्टीव स्मिथ टूर्नामेंट में शामिल नहीं होंगे। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज अपनी नेतृत्व क्षमता में राजस्थान रॉयल्स को एक और आईपीएल का ताज दिलाना चाहेंगे। पिछले कई सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए रहाणे ने अपने प्रदर्शन से अपनी चमक बिखेरी है। वह आईपीएल 2018 एक बार फिर से राजस्थान के साथ वापस आ रहे हैं और संभवत: उनका बल्लेबाजी क्रम टॉप ऑर्डर ही होगा। वह एक क्लासी प्लेयर है जो मैदान में गैप ढ़ूढकर बड़े बड़े स्ट्रोक्स को भी आसानी से लगा सकता है। वह सीधे बल्ले से बल्लेबाजी स्ट्रोक खेलने में काफी माहिर हैं और यह उनके बल्लेबाजी कौशल का हथियार है। वह राजस्थान फ्रेंचाइजी के लिए इस सत्र में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है क्योंकि इस बार फ्रेंचाइजी एक मजबूत योजना और नेतृत्व क्षमता के साथ लीग में प्रवेश करके खिताब जीतने की तलाश में होंगे। अजिंक्य रहाणे ने अब तक 111 आईपीएल मैच खेले हैं और लीग में 120.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 3057 रन बनाए हैं। उन्होंने लीग में 25 अर्धशतक और एक शानदार शतक लगाया हैं। लेखक- संयम यादव अनुवादक- सौम्या तिवारी

Edited by Staff Editor