#2 संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के पहले दो सत्रों में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन द्वारा खेली गयी ताबड़तोड़ पारियों से वह लाइमलाइट में आये। हालांकि, वह आईपीएल के बाद के सत्रों में उसी प्रकार के प्रदर्शन को दोहराने में सक्षम नहीं रहे और क्रीज पर उतरने के बाद या तो अपनी लय में दिखायी नहीं देते थे या फिर जल्द विकेट फेंक देते थे। संजू बेहतरीन टाइमर बल्लेबाज है और जब वह अपनी फॉर्म में होते है तब उसकी बल्लेबाजी देखने में खुशी होती है। वह कुछ जबरदस्त स्ट्रोक को मुख्य रूप से मजबूत हाथ-आंखों के समन्वय के कारण आसानी से खेल लेते हैं। रॉयल्स को उम्मीद होगी कि वह आईपीएल के अपने शुरुआती सीजन के प्रदर्शन को दोहरा पायेंगे क्योंकि उनके फॉर्म में होने से राजस्थान को एक संतुलित मध्य क्रम मिल सकेगा। वह एक विकेट-कीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं और इससे टीम को फाइनल ग्यारह में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर और अधिक बेहतर संरचना बनाने में मदद मिलेगी। आईपीएल में सैमसन ने 66 मैचों में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 124.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 1426 रन बनाए हैं। उनके नाम पर 12 अर्धशतक और एक शानदार शतक भी है। उन्होंने 34 कैच लिये हैं और लीग में कुल तीन स्टम्पिंग से प्रभावित किया हैं।