#3 राहुल त्रिपाठी
आईपीएल 2018 में एक और युवा भारतीय बल्लेबाज पर नजर होगी वह है राहुल त्रिपाठी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलते हुए अपने शानदार स्ट्रोक्स की विस्तृत श्रृंखला के साथ सबको चौंका दिया और उनके अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। वह एक शक्तिशाली बल्लेबाज है जो स्पिन और गति दोनों के विरुद्ध समान रूप से विनाशकारी साबित होता है और वह अपने पैरों का इस्तेमाल करने से भी नहीं डरता है। वह पारंपरिक स्ट्रोक खेलकर तेज रन रेट के साथ स्कोर बढ़ाने में माहिर हैं साथ ही वह बड़े छक्के मारने से वह पीछे नहीं रहता है। त्रिपाठी को आईपीएल 2018 के लिए राजस्थान रॉयल्स द्वारा साइन किया गया है और वह आईपीएल के इस सत्र में भी अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराना जरूर चाहेंगे। वह रॉयल्स के लिए शीर्ष क्रम पर उतर सकते है और ऐसे में उनके अच्छे प्रदर्शन का मतलब होगा कि टीम कुछ तेज शुरुआत दिलायी जाये। वह पावर प्ले ओवरों को प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने में उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने आईपीएल के सिर्फ एक सीजन के 14 मैचों में 146.44 की स्ट्राइक रेट से 391 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 93 रन रहा है साथ ही 14 मैचों में दो अर्धशतक भी राहुल के नाम है।