किंग्स XI पंजाब बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद: क्रिस गेल
इस मैच में क्रिस गेल ने एक बार फिर साबित किया कि वह टी 20 प्रारूप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ क्यों है। गेल ने किंग्स XI पंजाबऔर सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में रशीद खान के 14 वें ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज़ी की। गेल ने उस ओवर की पहली पांच गेंदों में (6 6 6 6 2) 26 रन बना डाले थे। अपनी उस पारी में गेल ने 63 गेंद में 165 की स्ट्राइक रेट से 11 छक्के और एक चौके की मदद से 104 रन बनाए थे। उनके धमाकेदार शतक की बदौलत पंजाब ने हैदरबाद को 193 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन केन विलियमसन की टीम केवल 178 रन ही बना सकी। ग़ौरतलब है कि पंजाब और हैदराबाद दोनों ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है, और दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं।
Edited by Staff Editor