मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स: ईशान किशन
मुंबई के युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन ने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरे मैच में पारी के 14 वें ओवर में कुलदीप यादव को लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के (6 6 6 6) लगाकर 24 रन बना डाले थे। 'मैन ऑफ द मैच' रहे किशन ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 62 रन बनाये थे, जिनमें 6 छक्के और 5 चौके भी शामिल हैं। ईशान किशन की पारी की बदौलत मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन बनाए लेकिन मेजबान टीम 18.1 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ढेर हो गई। उस जीत के साथ, मुंबई ने अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया, जबकि केकेआर की टीम नंबर 5 पर पहुंच गई।
Edited by Staff Editor