किंग्स XI पंजाब बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स: के एल राहुल
के एल राहुल, जिन्हें उनकी पूर्व फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टीम से निकाल दिया था, इस सीजन में अपनी नई फ्रैंचाइज़ी किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस सीज़न में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में शामिल हैं। पंजाब और दिल्ली के बीच हुए इस मैच में राहुल ने अमित मिश्रा के एक ओवर में ताबड़तोड़ (4 6 6 4 4 0) 24 रन बना डाले थे । राहुल ने अपनी पारी में विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते हुए 16 गेंदों में शानदार 51 रन बनाये, जो अब तक इस सीज़न की उनकी सबसे बेहतरीन पारी थी। उस मैच में दिल्ली ने पंजाब को 167 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब ने बड़ी आसानी से 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
Edited by Staff Editor