#4 कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ़्रीका के युवा गेंदबाज़ कगिसो रबाडा के लिए भारतीय सरज़मी काफ़ी मुफ़ीद रही है। रबाडा ने मोहाली के पीसीए स्टेडिम में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। वहां से इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। पिछली बार दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने रबाडा को नीलामी में ख़रीदा था, लेकिन उन्हें ज़्यादा मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला। उन्होंने 6 मैच में 6 विकेट हासिल किए थे। ऐसा लगता है कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने रबाडा के हुनर को अच्छी तरह पहचान लिया है, इसलिए राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए उन्हें 4.2 करोड़ में रिटेन किया है। रबाडा यॉर्कर गेंद फेंकने में माहिर हैं, वो किसी भी बल्लेबाज़ के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor