#3 अजिंक्य रहाणे
हाल में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हुई टेस्ट सीरीज़ में अजिंक्य रहाणे को सबसे कमतर आंका जा रहा था। अगर पिछले साल के आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखें तो ये कहा जा सकता है कि पिछला आईपीएल सीज़न उनके लिए बेहद बुरा रहा था। हांलाकि इतने बुरे सीज़न बीतने के बाद भी उनका औसत 35 के क़रीब रहा था। इस साल रहाणे अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स में वापस लौट गए हैं, जहां से उन्होंने अपने हुनर को तराशा था। रहाणे को लेकर सबसे अच्छी बात ये है कि हो एकदम शांत स्वभाव के हैं। स्टीवन स्मिथ की ग़ैरमौजूदगी में वो राजस्थान टीम की कमाल संभाल सकते हैं। वो टीम के लिए बैक-अप कप्तान की तरह काम कर सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स टीम ने उन्हें राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए 4 करोड़ में रिटेन किया है।
Edited by Staff Editor