मौजूदा दौर में युज़वेंद्र चहल स्पिन गेंदबाज़ी के लिए टीम इंडिया की पहली पसंद हैं। वो कुछ चुंनिंदा प्रजाति के गेंदबाज़ हैं जिन्होंने लेग स्पिन गेंदबाज़ी की कला को ज़िंदा रखा है। वो पिछले कुछ आईपीएल सीज़न से आरसीबी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से विराट कोहली का दिल जीत लिया। यही वजह रही के उन्हें भारतीय वनडे टीम में खेलने का मौक़ा मिला। चहल किसी भी हालात में गेंदबाज़ी करने से नहीं घबराते। इसके अलावा वो डेथ ओवर में नई बॉल से शानदार गेंदबाज़ी की कला को अच्छी तरह जानते हैं। वो विकेट निकालने में माहिर हैं जिससे वो विपक्षी टीम की कमर तोड़ देते हैं। आरसीबी टीम ने आरटीएम कार्ड के ज़रिए चहल को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
Edited by Staff Editor