ये देखना दिलचस्प होगा कि इन खिलाड़ियों का अनुभव कितना काम आता है
Advertisement
आईपीएल 2017 के सीज़न में ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज़ ब्रैड हॉग टूर्नामेंट के इतिहास में खेलने वाले सबसे बुज़ुर्ग खिलाड़ी बने थे। उस वक़्त उनकी उम्र 44 साल और 81 दिन थी। साल 2015 में उनकी उम्र 42 साल की थी, तब केकेआर टीम की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
हॉग ने ये साबित किया था कि उम्र मात्र एक संख्या है और इसका असर खेल पर नहीं पड़ता। आईपीएल का 11वां सीज़न क़रीब आ गया है। टी-20 के इस महाकुंभ में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी उम्र काफ़ी ज़्यादा है लेकिन वो अपनी टीम के लिए मैच जिताउ प्रदर्शन कर सकते हैं।
क्रिस गेल – 38 साल
क्रिस गेल फ़िलहाल अच्छे फ़ॉम में नहीं चल रहे हैं, हो सकता है कि ये तूफ़ान से पहले की ख़ामोशी हो। क्रिस गेल ने आईपीएल का सबसे तेज़ शतक अपने नाम किया है, जो आज तक नहीं टूट पाया है। उन्होंने साल 2013 के आईपीएल सीज़न में महज़ 30 गेंदों में शतक लगाया था। इतना ही नहीं आईपीएल के इतिहास में जो 10 सबसे तेज़ शतक लगे हैं उनमें से 3 वेस्टइंडीज़ के इस खिलाड़ी के नाम हैं। गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कोलतकाता नाइटराइडर्स के साथ की थी जहां उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का था।
साल 2011 में उनके खेल में ज़बरदस्त सुधार देखने को मिला जब वो आरसीबी टीम में शामिल हुए। उस साल गेल ने 608 रन बनाए थे, और सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। अगला दो सीज़न उनके लिए और भी शानदार रहा था। साल 2012 में उन्होंने 733 रन और साल 2013 में 708 रन बनाए थे। हांलाकि पिछला 2 सीज़न गेल के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा था। उनके खेल को लेकर काफ़ी आलोचना भी हुई थी। इस साल वो किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ़ से खेलते हुए नज़र आएंगे। उम्मीद है कि गेल अपने आलोचकों का जवाब अपने प्रदर्शन से देंगे।