गौतम गंभीर – 36 साल
गौतम गंभीर ने अपने आईपीएल की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ की थी, जहां वो पहले तीन सीज़न तक बरक़रार रहे। साल 2011 की आईपीएल नीलामी के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स टीम मे उन्हें 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की क़ीमत पर ख़रीदा था। साल 2017 तक और केकेआर टीम का हिस्सा बने रहे। इस साल उन्होने दिल्ली टीम में वापसी का फ़ैसला किया और अब वो अपनी पुरानी टीम में बतौर कप्तान नज़र आएंगे। गंभीर आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक हैं। उनकी कप्तानी में केकेआर टीम ने 2 बार आईपीएल ट्रॉफ़ी पर अपना कब्ज़ा जमाया है। बतौर कप्तान ही नहीं एक खिलाड़ी के तौर पर भी गंभीर का प्रदर्शन शानदार रहा है। 10 साल के आईपीएल करियर में उन्होंने 148 मैच में 4132 रन बनाए हैं। हांलाकि हाल में हुई सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में गंभीर का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था, लेकिन आईपीएल में उनको लेकर उम्मीद कुछ ज़्यादा ही बढ़ जाती है। ऐसा लगता है कि गंभीर आईपीएल के लिए ही बने हैं। उनकी उम्र का असर उनके खेल पर ज़रा भी नहीं पड़ता। इस साल दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने उन्हें ख़रीदा है। दिल्ली टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा करते हुए कप्तान की ज़िम्मेदारी सौंपी है। दिल्ली की टीम को अब तक पहली ट्रॉफ़ी जीतने का इंतज़ार है।