हरभजन सिंह – 37 साल
हरभजन सिंह को ‘भज्जी’ के नाम से भी जाना जाता है। 37 साल के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए काफ़ी योगदान दिया है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस टीम के साथ की थी। साल 2008 में वो अपनी टीम के लिए शानदार स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आए थे। साल 2011 के चैंपियंस लीग टी-20 में उन्होंने मुंबई टीम की कप्तानी की थी और अपने दल ख़िताब दिलाया था। भज्जी न सिर्फ़ अच्छी गेंदबाज़ी करना जानते हैं, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर वो टीम के लिए शानदार बल्लेबाज़ी भी करते हैं। वो मुंबई इंडियंस की तरफ़ से दूसरे सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने साल 2015 के आईपीएल सीज़न में महज़ 19 गेंदों में शतक लगाया था। आईपीएल में उन्होंने 136 मैच खेले हैं और अपनी लाजवाब गेंदबाज़ी के ज़रिए 127 विकेट भी हासिल किए हैं, इस दौरान उन्होंने 3,371 रन भी बनाए हैं। इस साल की आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने ख़रीदा है। उम्मीद है कि भज्जी का तजुर्बा चेन्नई टीम के काफ़ी काम आएगा।