#4 मुस्तफ़िज़ुर रहमान
इस युवा बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ को मुंबई इंडियंस टीम में शामिल किया गया है। उनकी गेंदबाज़ी में विविधता देखने को मिलती है, उनके रिकॉर्ड्स बताते हैं कि वो टी-20 के माहिर खिलाड़ी हैं। हांलाकि वो कई बार चोट का शिकार हुए हैं, लेकिन आज वो अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे हैं। इन सब के बावजूद प्लेइंग इलेवन में उनका शामिल होना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि इस टीम में बॉलर के तौर पर पैट कमिंस और जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। दूसरे और तीसरे विदेशी खिलाड़ी तौर पर एविन लुईस और काइरोन पोलार्ड हैं। बेन कटिंग और जेपी डुमिनी में से कोई एक खिलाड़ी चौथे विदेशी क्रिकेटर के तौर पर खेल सकता है। ऐसे में मुस्तफ़िज़ुर का खेल पाना मुश्किल लग रहा है। टी-20 के आंकड़े मैच 64, विकेट 78, इकॉनमी रेट 6.94, औसत 21.00
Edited by Staff Editor