#3 ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट कीवी टीम के तेज़ गेंदबाज़ हैं, वो न्यूज़ीलैंड के उन 6 खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट में 200 विकेट हासिल किए हैं। उनकी गेंद को स्विंग कराने की क्षमता कमाल की है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। टीम में कगिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस, कॉलिन मुनरो और ग्लेन मैक्सवेल के बाद किसी और खिलाड़ी की जगह नहीं बचेगी। अगर बतौर गेंदबाज़ रबाडा और बोल्ट में से किसी एक को चुनना हो तो रबाडा ही बेहतर विकल्प होंगे। टी-20 के आंकड़े मैच 74, विकेट 80, इकॉनमी रेट 8.3, औसत 27.31
Edited by Staff Editor