#1 ब्रेंडन मैकुलम
ब्रेंडन मैकुलम ने साल 2008 में आईपीएल के पहले ही मैच में शानदार 158 रन की पारी खेली थी और आज भी वो अपनी बल्लेबाज़ी से आग लगाने की ताक़त रखते हैं। वो टी-20 के एक कामयाब खिलाड़ी हैं। आरसीबी टीम ने उन्हें 3.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा है। टीम में ब्रेंडन मैकुलम की जगह युवा खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक को जगह मिल सकती है जो टीम को तेज़ शुरुआत दे सकते हैं और विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। इस टीम में एबी डीविलियर्स और ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम भी मौजूद हैं ऐसे में ब्रेंडन मैकुलम के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है। हो सकता है कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन न कर पाए तो बाद में ब्रेंडन मैकुलम को मौका मिल सकता है लेकिन फ़िलहाल उनके पास इंतज़ार के अलावा कोई विकल्प नहीं है। टी-20 के आंकड़े मैच 323, रन 8992, औसत 30.90, स्ट्राइक रेट 137.72, शतक 7, अर्धशतक 47 लेखक- रोहित पित्रे अनुवादक – शारिक़ुल होदा