अगर IPL में खेलते ये पाकिस्तानी खिलाड़ी तो मचा देते तहलका

#4 सरफ़राज़ अहमद

इंडियन प्रीमीयर लीग में विकेटकीपर/बल्लेबाज की हमेशा से ही मांग रही है। इस मांग के चलते फ्रैंचाइजी विकेटकीपर/बल्लेबाज के लिए नीलामी में मोटी रकम भी खर्च करती है। इस साल के सीजन के लिए आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में सनराइजर्स हैदराबाद ने ऋद्धिमान साहा को 5 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक को 7.4 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉबिन उथप्पा को 6.4 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन ने 8 करोड़ रुपये और राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को 4.4 करोड़ रुपये की मोटी रकम के साथ अपने साथ जोड़ा है। पाकिस्तान के सरफ़राज़ अहमद भी विकेटकीपर/बल्लेबाज हैं। विकेटकीपिंग के साथ ही बल्लेबाजी में भी सरफराज कमाल दिखाने में माहिर हैं। सरफराज बल्लेबाजी क्रम में रन बटोरने के लिए काफी सफल साबित होते हैं। इसके साथ ही बल्लेबाजी में शीर्ष, मध्य और नीचले हर क्रम पर सरफराज बल्लेबाजी करने में सहूलियत महसूस करते हैं। इससे टीम में भी लचीलापन कायम रहता है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज स्पिन गेंदों को बखूबी खेलना जानते हैं। अपनी इन्हीं क्षमता के कारण आईपीएल में भी सरफराज बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते थे।

Edited by Staff Editor