#1 फ़ख़र ज़मान
पाकिस्तान की तरफ से फखर जमान एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के तौर पर सामने आए हैं। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर फखर जमान टीम को मजबूत शुरुआत देने में सफल साबित होते हैं। इसके साथ ही फखर जमान अपनी बल्लेबाजी के बूते विरोधी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा देने में भी माहिर हैं। बल्लेबाजी के अलावा फखर जमान बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। फखर जमान के जरिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में खेली गई पारी आज भी याद है। जब उन्होंने फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया था और पाकिस्तान को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। इस फाइनल मुकाबले में फखर जमान ने शतकिय पारी खेलते हुए 106 गेंदों में 114 रन बना डाले थे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला फखर जमान के वनडे करियर का चौथा मैच था। वनडे के अलावा टी20 फॉर्मेट में भी फखर जमान काफी सफल बल्लेबाज के तौर पर उभरकर आए हैं। 27 वर्षीय फखर जमान लाहौर क्वेलैंडर्स, डरबन क्वेलैंडर्स और कॉमिला विक्टोरियन जैसी कई टी-20 फ्रैंचाइजी का भी हिस्सा है। अगर फखर जमान को आईपीएल में खेलने का मौका मिलता तो जरूर वो आकर्षण का केंद्र साबित होते। लेखक: सक्षम मिश्रा अनुवादक: हिमांशु कोठारी