#4 ड्वेन स्मिथ
ड्वेन स्मिथ ने फ़िलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जब वो चेन्नई टीम में शामिल हुए थे तब वो न्यूज़ीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम में साथ मिलकर सबसे विस्फोटक सलामी साझेदारी करते थे। दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ अब अंतरराष्ट्रीय पिच पर नहीं दिखते हैं ऐसे में टीम मैनेजमेंट स्मिथ को शायद ही वापस बुलाए। हांलाकि इस साल के सीपीएल टूर्नामेंट में स्मिथ में 2 शतक लगाए हैं, इसके बावजूद फंड के हिसाब से चेन्नई टीम शायद ही उन पर ज़्यादा पैसे ख़र्च करेगी। चेन्नई के पास ड्वेन ब्रावो जैसे हरफ़नमौला क्रिकेटर और ब्रेंडन मैकुलम जैसे शानदार सलामी बल्लेबाज़ों को वापस ख़रीदने का विकल्प मौजूद है। अगर चेन्नई टीम ड्वेन स्मिथ को बरक़रार न भी रखे तो वो उन्हें नीलामी के दौरान सस्ते दाम में वापस ख़रीद सकती है।
Edited by Staff Editor