#2 एंड्रयू टाई
जब ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर एंड्रयू टाई गुजरात लॉयंस टीम में शामिल हुए थे तब वो अख़बारों की सुर्ख़ियां बन गए थे। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वो 2015 के आईपीएल सीज़न में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ़ से खेले थे। वो पेस और यॉर्कर दोनों तरह की गेंद फेंक सकते हैं और अपनी गेंदबाज़ी में विविधता लाते हैं। चोट की वजह से वो आईपीएल के 2017 सीज़न में शामिल नहीं हो सके थे। हांलाकि उनके अच्छे खेल और बेहतरीन हुनर के बादवजूद ऐसा नहीं लगता कि वो चेन्नई टीम में बरक़रार रखे जाएं, इसकी 2 वजहें हें। पहली वजह ये है कि अगर वो टीम में बरक़रार रखे जाएंगे तो चेन्नई टीम मैनेजमेंट को 7 करोड़ की बड़ी राशि चुकानी होगी, वो इससे कम क़ीमत पर दोबारा भी नीलामी के दौरान ख़रीदे जा सकते हैं। दूसरी वजह ये है कि टीम मैनेजमेंट के पास राइट टू मैच का भी विकल्प मौजूद है जिसे वो एजे टाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर टीम को धोनी और रैना के अलावा किसी को बरक़रार ऱखना है तो वो हरफ़नमौला क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो को मौका देगी। कोई भी टीम 2 विदेशी खिलाड़ी को बरक़रार रख सकती है, चेन्नई सुपरकिंग्स के पास अंतरारष्ट्रीय खिलाड़ियों में फ़ैफ़ डू प्लेसी, ब्रेंडन मैकुलम का भी विकल्प मौजूद है। ऐसे में टाई का टीम में बरक़रार रखा जाना नामुमकिन सा है।