#1 इरफ़ान पठान
आईपीएल के सफ़र में इरफ़ान पठान ने कई अलग-अलग टीम के लिए खेला है। चेन्नई टीम के ख़त्म होने के बाद उन्होंने राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लॉयंस दोनों के लिए अपना योगदान दिया। इसके बावजूद वो दोनों टीमों में अपनी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करते नज़र आए। उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए चेन्नई टीम के पास कई भारतीय अंतरराष्ट्रीय और विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का विकल्प मौजूद है। बेहद मुमकिन है कि इरफ़ान पठान चेन्नई सुपरकिंग्स में खेलने से महरूम रह जाएं। हांलाकि इरफ़ान पठान में हरफ़नमौला हुनर मौजूद है फिर भी वो उतने मज़बूत खिलाड़ी नहीं रहे जैसा कि साल 2015 में थे। मतलब साफ़ है कि इरफ़ान उन 3 खिलाड़ियों में से नहीं है जिन्हें चेन्नई टीम बरक़रार रखना चाहेगी। अगर टीम मैनेजमेंट उनको दोबारा ख़रीदना भी चाहे तो वो नीलामी के दौरान कम क़ीमत चुकाकर ख़रीद सकते हैं। लेखक- श्री हरि अनुवादक – शारिक़ुल होदा