भले ही आईपीएल में कई टीमें आई-गई और बरक़रार रही हैं, उनमें से कोलकाता नाइटराइडर्स को देखना हमेशा रोमांचक रहा है। ईडन गार्डेन्स की स्लो टर्निंग ट्रैक की वजह से यही टीम ज़्यादातर स्पिन गेंदबाज़ों पर निर्भर रही है। लेकिन वक़्त के साथ इस पिच पर ज़रूरी बदलाव किए गए हैं । पिछले सीज़न में केकेआर ने 3 विश्व स्तर की सीम गेंदबाज़ों को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है, जब टीम के कप्तान गौतम गंभीर थे। बल्लेबाज़ी की बात करें तो केकेआर टीम शुरुआत से ही काफ़ी आक्रामक रही है, इस टीम ने कई विस्फोटक बल्लेबाज़ों को आज़माया है। गंभीर जब कप्तानी करते थे तो उनकी कोशिश रहती थी कि टीम को एक मज़बूत शुरुआत मिले। इस साल के लिए भी कोलकाता नाइटराइडर्स टीम पूरी तरह तैयार है और टीम के मालिक की कोशिश है कि एक संतुलित टीम तैयार हो। ऐसे में कोलकाता टीम को नीलामी के दौरान कुछ खिलाड़ियों पर नज़र रखनी होगी। हम यहां ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो कोलकाता टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
#5 फ़ॉफ़ डू प्लेसी (साउथ अफ़्रीका)
गौतम गंभीर को रिटेन न करना कोलकाता टीम मैनेजमेंट का एक बड़ा फ़ैसला माना जा रहा है। गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को 2 बार आईपीएल ख़िताब जिताया है और ज़्यादातर मौक़े पर टीम को टॉप 5 में जगह दिलाई है। गंभीर अब 36 साल के हो चुके हैं ऐसे में वो अब टीम के मालिकों पर ज़्यादा प्रभाव नहीं बना पा रहे हैं। शायद वो अब वैसी विस्फोटक पारी नहीं खेल पाएं जैसा कि पहले खेला करते थे। गंभीर की ग़ैरमौजूदगी में केकेआर टीम को एक सुलझे हुए कप्तान की ज़रूरत पड़ेगी। साउथ अफ़्रीका के कप्तान फ़ॉफ़ डू प्लेसी को गंभीर का सबसे बेहतरीन विकल्प बनाया जा सकता है। वो अपनी कप्तानी में विपक्षी टीम पर दबाव बनाने की क़ाबिलियत रखते हैं और बतौर खिलाड़ी एक अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद भी रखते हैं। अगर वो केकेआर टीम में शामिल होते हैं तो ईडन गार्डन्स की नई पिच पर अपनी पूरी ताक़त से खेल दिखाएंगे जो इस टीम के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। पिछले कुछ सीज़न में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम में डुप्लेसी को दरकिनार कर दिया गया था। वो चेन्नई टीम के भी सदस्य रहे हैं। अब वो जो टीम में जाएंगे उस टीम को मज़बूती देंगे।
#4 एविन लुईस : वेस्टइंडीज़
वेस्टइंडीज़ टीम के एविन लुईस ने टी-20 की दुनिया में ख़ूब नाम कमाया है। वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। 26 साल के ये खिलाड़ी टी-20 की दुनिया के शानदार बल्लेबाज़ हैं। हांलाकि उन्होंने एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है, लेकिन उम्मीद है कि उन्हें इस साल मौक़ा ज़रूर मिलेगा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनका स्ट्राइक रेट 155 के आस-पास रहा है। पिछले कैरिबियन प्रीमीयर लीग में उन्होंने 12 मैच में 371 रन बनाए थे। जब लुईस अपने फ़ॉर्म में रहते हैं तो उनको रोक पाना नामुमकिन सा होता है। वो अकसर इतना ज़ोरदार शॉट लगाते हैं कि गेंद स्टेडियम के पार हो जाती है। वो तेज़ी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। ईडन गार्डेन्स की पिच उनके लिए मददगार साबित हो सकती है क्योंकि वो स्पिन और तेज़ गेंदाबज़ों को अच्छी तरह खेलना जानते हैं। टीम इंडिया के ख़िलाफ़ उन्होंने 2 टी-20 शतक लगाए हैं, जो उनकी ताक़त को बयां करता है। वेस्टइंडीज़ टीम के लिए भी वो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कैरिबीयन प्रीमियर लीग में भी उनका खेल आक्रामक रहा है। ऐसे में कोलकाता टीम को इस खिलाड़ी पर नज़र रखनी होगी क्योंकि इस टीम को एक हिटर की तलाश है।
#3 केएल राहुल (भारत)
अगर पिछले कुछ सालों में किसी भारतीय खिलाड़ी में सबसे ज़्यादा सुधार देखने को मिला है तो वो हैं केएल राहुल। वो दाएं हाथ के एक सुलझे हुए बल्लेबाज़ हैं जो टीम के नाज़ुक हालात में अपने विकेट बचाए रखना जानते हैं। राहुल को एक शानदार ओपनिंग बल्लेबाज़ के तौर पर जाना जाता है। जो आक्रामक शॉट के साथ-साथ कुछ पारंपरिक खेल भी दिखाना जानते है। वो जब भी ओपनिंग करते हैं तो टॉप ऑर्डर को मज़बूती देते हैं। राहुल इससे पहले आरसीबी टीम को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके हरफ़नमौला खेल की बदौलत वो किसी भी टीम के लिए एक धरोहर बन सकते हैं। वो किसी भी विपक्षी टीम से जीत छीनने की ताक़त रखते हैं। अगर वो केकेआर टीम में शामिल होते हैं तो इस टीम के लिए वो कामयाबी की इबारत लिख सकते हैं।
#2 जोफ़रा आर्चर (वेस्टइंडीज़)
वेस्टइंडीज़ के 22 साल के ज़ोफरा आर्चर धीरे-धीरे विश्व के सबसे बेतरीन ऑलराउंडर बनते जा रहे हैं। उनका सपना है कि वो एक दिन इंग्लैंड टीम के लिए खेलें। आर्चर वो सभी कदम उठा रहे है जो उनके ख़्वाबों को पूरा कर सके। वो इंग्लैंड के ससेक्स काउंटी क्लब और बांग्लादेश के खुलना टाइटंस टीम के भी सदस्य रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में वो होबार्ट हरिकेंस के सदस्य हैं और इस टीम में वो किसी तूफ़ान से कम नहीं हैं। वो लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर रहे हैं और विपक्षी टीम के दिलों में ख़ौफ़ पैदा किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि उनकी इस क़ाबिलियत को केकेआर और अन्य टीमें ज़रूर ग़ौर करेंगी। उनकी गेंदबाज़ी ही उनकी असली ताक़त है। इसके अलावा वो एक बेहतरीन फ़ील्डर भी है। आर्चर जबरदस्त कैच लेने और चौके छक्के रोकने में माहिर हैं। उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए केकेआर टीम उन्हें ज़रूर ख़रीदना चाहेगी।
#1 क्रुणाल पांड्या (भारत)
क्रुणाल पांड्या आईपीएल के सबसे नामी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ सालों में वो मुंबई इंडियंस टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। वो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई हैं। मुंबई टीम ने इस साल 3 पुराने खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उम्मीद है कि वो राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए मुंबई टीम में रिटेन किए जाएं। वो धीमी स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं वो और विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखते हैं और हर मौक़ों पर ज़रूरी विकेट निकालते रहते हैं। इसके अलावा उनकी बल्लेबाज़ी का हुनर भी उनका एक बेहतरीन टी-20 खिलाड़ी बनाता है। जब भी टीम को उनकी ज़रूरत पड़ती है वो अपने बल्ले से भी कमाल दिखाते है। वो अपनी टीम के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जिससे विपक्षी टीम पर दबदबा बना रहता है। लेखक- अनोश सुबावल्ला अनुवादक – शारिक़ुल होदा