#4 एविन लुईस : वेस्टइंडीज़
वेस्टइंडीज़ टीम के एविन लुईस ने टी-20 की दुनिया में ख़ूब नाम कमाया है। वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। 26 साल के ये खिलाड़ी टी-20 की दुनिया के शानदार बल्लेबाज़ हैं। हांलाकि उन्होंने एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है, लेकिन उम्मीद है कि उन्हें इस साल मौक़ा ज़रूर मिलेगा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनका स्ट्राइक रेट 155 के आस-पास रहा है। पिछले कैरिबियन प्रीमीयर लीग में उन्होंने 12 मैच में 371 रन बनाए थे। जब लुईस अपने फ़ॉर्म में रहते हैं तो उनको रोक पाना नामुमकिन सा होता है। वो अकसर इतना ज़ोरदार शॉट लगाते हैं कि गेंद स्टेडियम के पार हो जाती है। वो तेज़ी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। ईडन गार्डेन्स की पिच उनके लिए मददगार साबित हो सकती है क्योंकि वो स्पिन और तेज़ गेंदाबज़ों को अच्छी तरह खेलना जानते हैं। टीम इंडिया के ख़िलाफ़ उन्होंने 2 टी-20 शतक लगाए हैं, जो उनकी ताक़त को बयां करता है। वेस्टइंडीज़ टीम के लिए भी वो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कैरिबीयन प्रीमियर लीग में भी उनका खेल आक्रामक रहा है। ऐसे में कोलकाता टीम को इस खिलाड़ी पर नज़र रखनी होगी क्योंकि इस टीम को एक हिटर की तलाश है।