#3 केएल राहुल (भारत)
अगर पिछले कुछ सालों में किसी भारतीय खिलाड़ी में सबसे ज़्यादा सुधार देखने को मिला है तो वो हैं केएल राहुल। वो दाएं हाथ के एक सुलझे हुए बल्लेबाज़ हैं जो टीम के नाज़ुक हालात में अपने विकेट बचाए रखना जानते हैं। राहुल को एक शानदार ओपनिंग बल्लेबाज़ के तौर पर जाना जाता है। जो आक्रामक शॉट के साथ-साथ कुछ पारंपरिक खेल भी दिखाना जानते है। वो जब भी ओपनिंग करते हैं तो टॉप ऑर्डर को मज़बूती देते हैं। राहुल इससे पहले आरसीबी टीम को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके हरफ़नमौला खेल की बदौलत वो किसी भी टीम के लिए एक धरोहर बन सकते हैं। वो किसी भी विपक्षी टीम से जीत छीनने की ताक़त रखते हैं। अगर वो केकेआर टीम में शामिल होते हैं तो इस टीम के लिए वो कामयाबी की इबारत लिख सकते हैं।
Edited by Staff Editor