#2 जोफ़रा आर्चर (वेस्टइंडीज़)
वेस्टइंडीज़ के 22 साल के ज़ोफरा आर्चर धीरे-धीरे विश्व के सबसे बेतरीन ऑलराउंडर बनते जा रहे हैं। उनका सपना है कि वो एक दिन इंग्लैंड टीम के लिए खेलें। आर्चर वो सभी कदम उठा रहे है जो उनके ख़्वाबों को पूरा कर सके। वो इंग्लैंड के ससेक्स काउंटी क्लब और बांग्लादेश के खुलना टाइटंस टीम के भी सदस्य रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में वो होबार्ट हरिकेंस के सदस्य हैं और इस टीम में वो किसी तूफ़ान से कम नहीं हैं। वो लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर रहे हैं और विपक्षी टीम के दिलों में ख़ौफ़ पैदा किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि उनकी इस क़ाबिलियत को केकेआर और अन्य टीमें ज़रूर ग़ौर करेंगी। उनकी गेंदबाज़ी ही उनकी असली ताक़त है। इसके अलावा वो एक बेहतरीन फ़ील्डर भी है। आर्चर जबरदस्त कैच लेने और चौके छक्के रोकने में माहिर हैं। उनके बेहतरीन खेल को देखते हुए केकेआर टीम उन्हें ज़रूर ख़रीदना चाहेगी।