#1 क्रुणाल पांड्या (भारत)
क्रुणाल पांड्या आईपीएल के सबसे नामी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ सालों में वो मुंबई इंडियंस टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। वो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के भाई हैं। मुंबई टीम ने इस साल 3 पुराने खिलाड़ियों को रिटेन किया है। उम्मीद है कि वो राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए मुंबई टीम में रिटेन किए जाएं। वो धीमी स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं वो और विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखते हैं और हर मौक़ों पर ज़रूरी विकेट निकालते रहते हैं। इसके अलावा उनकी बल्लेबाज़ी का हुनर भी उनका एक बेहतरीन टी-20 खिलाड़ी बनाता है। जब भी टीम को उनकी ज़रूरत पड़ती है वो अपने बल्ले से भी कमाल दिखाते है। वो अपनी टीम के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जिससे विपक्षी टीम पर दबदबा बना रहता है। लेखक- अनोश सुबावल्ला अनुवादक – शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor