2018 के आईपीएल सीज़न की शुरुआत से पहले मुंबई एक मज़बूत टीम मानी जा रही थी, क्योंकि इस टीम ने 3 बार आईपीएल ख़िताब जीता था। क्रिकेट फ़ैंस को भी इस टीम से काफ़ी उम्मीदें थीं जो इस साल धरी की धरी रह गई। आईपीएल के 11वें सीज़न के शुरुआती कुछ मैच में रोहित शर्मा की टीम जद्दोजहद करती हुई दिखी। ये टीम अक्सर धीमी शुरुआत करती है और फिर लय में वापस आ जाती है। इस साल मुंबई इंडियंस से बेहतर चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइज़र्स हैदराबद और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम थी। मुंबई इंडियंस को इस बार कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस टीम में दूसरे विदेशी पेस गेंदबाज़ की जगह बन रही थी, लेकिन मिचेल मैक्लिनघन लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। मुंबई को एक और स्पिनर की कमी खल रही थी क्योंकि क्रुणाल पांड्या इस साल उतने प्रभावशाली नहीं थे। मुंबई के गेंदबाज़ों के लिए विकेट निकालना मुश्किल हो रहा था। इस टीम में एक अच्छे फ़िनिशर की कमी महसूस हुई, क्योंकि काइरोन पोलार्ड और पांड्या बंधु इस साल नहीं चल रहे थे। ऐसे में हम यहां उन 5 खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं जिन पर मुंबई इंडियंस को अगले आईपीएल के लिए नज़र बनाए रखनी होगी।
#5 मुरुगन अश्विन
मुरुगन अश्विन मौजूदा दौर में भारत के सबसे हुनरमंद स्पिन गेंदबाज़ों में से एक हैं। साल 2016 में वो राइज़िंग पुणे सुपरजायंट टीम का हिस्सा थे और अपने पहले सीज़न में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। हांलाकि साल 2017 में उन्हें ज़्यादा कामयाबी नहीं मिली। साल 2018 की आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें आरसीबी टीम ने ख़रीद लिया। कप्तान कोहली ने मुरुगन को सिर्फ़ 2 मैच में मौका दिया जिसमें उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे। मुंबई टीम में एक अच्छे स्पिनर की कमी है, इसके स्पिन गेंदबाज़ मयंक मार्कंडेय भी ख़ुद को साबित करने में नाकाम रहे। अगर मुरुगन मुंबई टीम में शामिल होते हैं तो इस टीम में स्पिन गेंदबाज़ की कमी दूर हो जाएगी।
#4 कर्ण शर्मा
कर्ण शर्मा को एक क़ाबिल स्पिनर को तौर पर जाना जाता है जो किसी भी बैंटिंग लाइन अप को ध्वस्त कर सकते हैं। वो टी-20 गेम में काफ़ी प्रभावशाली रहे हैं। मुंबई ने इस साल हरभजन सिंह को रिटेन नहीं किया था, उनकी जगह मयंक मार्कंडेय को शामिल किया था। मयंक और क्रुणाल पांड्या दोनों ही स्पिन गेंदबाज़ मुंबई के लिए ज़्यादा फ़ायदेमंद साबित नहीं हुए। कर्ण शर्मा इस वक़्त चेन्नई टीम के सदस्य हैं। चूंकि धोनी की टीम में पहले से ही कई स्पिन गेंदबाज़ मौजूद हैं ऐसे में कर्ण शर्मा को प्लेइंग XI में मौका मिलना मुश्किल है। मुंबई टीम को कर्ण शर्मा को पाने की कोशिश करनी चाहिए।
#3 बासिल थंपी
बासिल थंपी फ़िलहाल भारतीय घरेलू सर्किट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक हैं, वो इस वक़्त सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। वो किसी भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित होते हैं। हैदराबाद के पास तेज़ गेंदबाज़ों की कोई कमी नहीं हैं। इस टीम में भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और टी नटराजन जैसे फ़ास्ट बॉलर हैं। ऐसे में थंपी को उतना मौका नहीं मिल रहा है जितना कि वो हक़दार हैं। थंपी मिडिल और डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। मुंबई इंडियंस में तीसरे पेस गेंदबाज़ की जगह बनती है, ऐसे में मुंबई को ये कोशिश करनी चाहिए कि थंपी अगले साल उनकी टीम में खेंलें।
#2 हेनरिक क्लासेन
हेनरिक क्लासेन को राजस्थान रॉयल्स टीम में स्टीवन स्मिथ की जगह शामिल किया गया था। क्लासेन इस साल पहली बार चर्चा में तब आए थे जब टीम इंडिया दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर थी। उस सीरीज़ में क्लासेन ने कुछ बेतरीन पारियां खेलीं थी। राजस्थान टीम में क्लासेन का सही से इस्तेमाल नहीं किया गया, क्योंकि कप्तान रहाणे ने डी आर्सी शॉर्ट को ज़्यादा मौके दिए। क्लासेन ने इस साल के आईपीएल सीज़न में सिर्फ़ 3 मैच खेले हैं। अगले साल स्मिथ की वापसी के बाद शायद ही उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाए। मुंबई इंडियंस को एक अच्छे फ़िनिशर की तलाश है ऐसे में क्लासेन से बेहतर विकल्प और कोई नहीं हो सकता है। मुंबई ज़रूर चाहेगी कि क्लासेन का योगदान टीम को मिले।
#1 ड्वेन स्मिथ
ड्वेन स्मिथ एक ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो कई टीम को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वो हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और गुजरात टीम के सदस्य रह चुके हैं। स्मिथ किसी भी टीम में ओपनर और फ़िनिशर दोनों तरह की भूमिका निभा सकते हैं। उनका स्ट्राइक रेट 135 के आसपास है। मुंबई इंडियंस के पास अभी अच्छे मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों की कमी है। पोलार्ड, डुमिनी, रोहित और पांड्या बंधु इस साल फ़्लॉप रहे हैं, ऐसे में स्मिथ अगले साल मुंबई के नैया पार लगा सकते हैं। लेखक- वरुण देवनाथन अनुवादक – शारिक़ुल होदा