#3 बासिल थंपी
बासिल थंपी फ़िलहाल भारतीय घरेलू सर्किट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक हैं, वो इस वक़्त सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। वो किसी भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित होते हैं। हैदराबाद के पास तेज़ गेंदबाज़ों की कोई कमी नहीं हैं। इस टीम में भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और टी नटराजन जैसे फ़ास्ट बॉलर हैं। ऐसे में थंपी को उतना मौका नहीं मिल रहा है जितना कि वो हक़दार हैं। थंपी मिडिल और डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। मुंबई इंडियंस में तीसरे पेस गेंदबाज़ की जगह बनती है, ऐसे में मुंबई को ये कोशिश करनी चाहिए कि थंपी अगले साल उनकी टीम में खेंलें।
Edited by Staff Editor