IPL 2018 : 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस टीम में रिटेन किया जाना चाहिए

R SHARMA

#2 हार्दिक पांड्या

HARDIK रिटेंशन का तरीका :

नीलामी से पहले रिटेंशन रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पांड्या मुंबई टीम का दूसरा सबसे अहम हिस्सा माना जाता है। मुंबई टीम मैनेजमेंट ने उनका हुनर काफ़ी पहले पहचान लिया था। यही वजह रही कि 2015 के आईपीएल सीज़न में वो मुंबई टीम का हिस्सा बने। उन्होंने अपनी क़ाबिलियत मुंबई के लिए खेले गए पहले मैच में ही दिखा दी थी और आख़िरी ओवर में छक्का लगाकर टीम को मज़बूती दी थी। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने का मौक़ा दिया गया। उसके बाद से हार्दिक ने फिर कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। पांड्या अब फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर भारत की टी-20, वनडे और टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं। उनकी तुलता कपिल देव से की जाने लगी है, कपिल ने भी हार्दिक की तारीफ़ की थी। मुंबई टीम ने साल 2015 और 2017 में जो आईपीएल का ख़िताब जीता था उसमें पांड्या का ख़ास योगदान रहा था। हांलाकि मुंबई टीम साल 2016 में भी चैंपियन बनी थी लेकिन पांड्या इस सीज़न में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए थे। साल 2017 के आईपीएल सीज़न में वो मज़बूती के साथ उभरे और पूरे टूर्नामेंट में 156.25 के स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाया और 6 विकेट भी हासिल किए। अंतरराष्ट्रीय मैच में पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा है, ऐसे में मुंबई टीम पांड्या को रिटेन करना चाहेगी।