IPL 2018 : 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस टीम में रिटेन किया जाना चाहिए

R SHARMA

#3 जसप्रीत बुमराह

J BUMRAH रिटेंशन का तरीका –

नीलामी से पहले रिटेंशन जसप्रीत बुमराह आईपीएल से ही चमके थे, उस वक़्त टीम इंडिया को डेथ बॉलर की तलाश थी जो बुमराह के साथ ही ख़त्म हुई। बुमराह ने अपनी क़ाबिलियत 2016 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ में दिखा दी थी, भारत ने ये सीरीज़ 3-0 से जीती थी। मुंबई टीम ने बुमराह को 2013 में ख़रीदा था, लेकिन मलिंगा के टीम में रहने की वजह से उन्हें ज़्यादा मौक़ा नहीं मिल पाया। आईपीएल सीज़न 2016 बुमराह के लिए यादगार रहा, बुमराह ने 14 मैच में 7.80 के इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली। साल 2017 के आईपीएल सीज़न में उनके प्रदर्शन में और सुधार आया, उन्होंने 16 मैच में 7.35 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट हासिल किए और टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज़ बने। श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के साथ रहकर उनके खेल में ज़बरदस्त सुधार आया है। बुमराह का मौजूदा फॉम वो वजह जो उन्हें टीम मुंबई में रिटेन करने की वजह बनेगी।