#5 क्रुणाल पांड्या

राइट टू मैच क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं और वो हार्दिक की तरह ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। क्रुणाल उस वक़्त सुर्ख़ियों में आ गए थे जब उन्होंने 2016 के आईपीएल सीज़न में दिल्ली डेयरडेविल्स के ख़िलाफ़ 37 गेंदों में 86 रन की शानदार पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस ने क्रुणाल को साल 2016 में 2 करोड़ में ख़रीदा था। इस सीज़न में उन्होंने 12 मैच में 191.12 के स्ट्राइक रेट से 237 रन बनाए थे और 6 विकेट भी हासिल किए थे। आईपीएल 2017 में उन्होंने 13 मैच में 243 रन बनाए और 6.82 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट हासिल किए। उन्होंने 2 सीज़न में एबी डीविलियर्स को 4 बार आउट किया था। क्रुणाल ने आईपीएल 2017 के फ़ाइनल में 47 रन बनाए थे जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया था। हांलाकि ये मुमकिन नहीं है कि क्रुणाल को सीधे रिटेन किया जा सके इसलिए मुंबई टीम उन्हे राइट टू मैच के ज़रिए रिटेन करना चाहेगी। लेखक- विपुल गुप्ता अनुवादक – शारिक़ुल होदा