IPL 2018: 5 खिलाड़ी जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने साथ बरकरार रखना चाहेगी

#3 रशीद खान

22

आईपीएल 2017 के नीलामी में हैदराबाद की टीम ने अफगानिस्तान के इस 18 वर्षीय गेंदबाज पर भरोसा दिखाकर उन्हें नीलामी में खरीदा था और इसके साथ में रशीद आईपीएल हिस्सा लेने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बन गये।

आईपीएल से पहले तक रशीद एक अनजाने की तरह थे लेकिन जल्द ही वो सभी खेल प्रेमियों की जुवान पर चढ़ गये। रशीद ने अपनी गेंदबाजी कला से लगभग सभी बल्लेबाजों को परेशान किया वहीं स्पिन खेलने में महारथ रखने वाले रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को अपना शिकार भी बनाया।

उन्होंने आईपीएल 2017 में 6.65 की इकॉनमी से रन देकर 17 विकेट हासिल किये। गेंदबाजी के साथ ही रशीद निचले क्रम में आकर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और एक कमाल के फ़ील्डर भी हैं। मैच दर मैच उनका खेल और अच्छा होता जा रहा है।

2017 में टी20 मैचों में रशीद ने सबसे ज्यादा 69 विकेट हासिल किये है और उनका इकॉनमी रेट भी 6 से कम रहा है। ऐसे गेंदबाज को कोई भी टीम विपक्षी टीम में जाने देना नहीं चाहेगी।