Ad
शिखर धवन सलामी बल्लेबाज है और डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करने आते हैं। दोनों ही बल्लेबाजों में तालमेल भी काफी अच्छा है। वार्नर ज्यादातर मौकों पर गेंदबाजों पर टूट कर पड़ते हैं ऐसे में धवन का काम होता है लम्बी पारी खेलना और अगर वार्नर जल्दी आउट हो जाते है तो लम्बा खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाना।
पिछले 4 आईपीएल सत्रों में 350 से ज्यादा रन बनाये हैं और हैदराबाद के सफल बल्लेबाजों में एक रहे हैं। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज समय के अनुसार अपने खेलने के तरीके में बदलाव भी कर लेता है। ऐसे में हैदराबाद की टीम आगामी आईपीएल में भी उन्हें अपने साथ रखना चाहेगा।
पिछले 4 आईपीएल सत्रों में शिखर धवन का प्रदर्शन:
2017- 479 रन
2016- 501 रन
2015- 353 रन
2014- 377 रन
Edited by Staff Editor