IPL 2018: 5 खिलाड़ी जिन्हें किंग्स XI पंजाब की टीम अपने साथ बरकरार रखना चाहेगी

e5e35-1510123062-800

किंग्स XI पंजाब की टीम भले ही अभी तक आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत पाई लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का काफी मनोरंजन किया है। पंजाब की टीम पहले ही सत्र से आईपीएल का हिस्सा है लेकिन अभी तक उनके ख़िताब जीतने का ख्वाब पूरा नहीं हो पाया है। आईपीएल 2014 में ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत यह टीम फाइनल तक जरुर पहुँच गयी थी लेकिन फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा एक-दो मौके छोड़ दे तो पंजाब की टीम अंतिम-4 में पहुँचने के लिए भी जूझती नजर आई है। अगले साल के शुरुआत में आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। ऐसे भी प्रीति जिंटा अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल करना चाहेगी जो उनकी टीम को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने में मदद करे। हालांकि पंजाब की टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आये हैं। ऐसे में टीम उन खिलाड़ियों को बरकरार भी रखना चाहेगी। आज हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें पंजाब की टीम कप अपने साथ बरकरार रखना चाहिए: #1 ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ एक ही बार ऐसा लगा की पंजाब की टीम आईपीएल की ट्रॉफी उठा सकती है और यह 2014 में हुआ था। पंजाब के ऐसे प्रदर्शन में सबसे बड़ा हाथ मैक्सवेल का ही था। अबू धाबी में हुए आईपीएल 2014 के पहले चरण में उन्होंने लगातार 3 पारियों में 95,89 और 95 का स्कोर बनाये। 2014 की नीलामी में ही उन्हें पंजाब की टीम में 6 करोड़ रूपये में ख़रीदा था। उन्होंने टीम क मालिक और प्रशंसकों को बिल्कुल निराश नहीं किया और 552 रनों के साथ आईपीएल के उस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर थे। अगर आईपीएल रिकॉर्ड की बात करे तो मैक्सवेल ने 57 मैचों में 25 की औसत और 164.39 की स्ट्राइक रेट से 1228 रन बनाए हैं। लेकिन, उसके बाद मैक्सवेल का प्रदर्शन स्तर काफी नीचे गया है। जिसकी सबसे बड़ी वजह उनका ऑस्ट्रेलिया के टीम से लगातार अंदर-बाहर होना है। फिर भी जिस दिन मैक्सवेल का दिन हुआ उस दिन कोई किसी भी गेंदबाज का बचना मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से किंग्स XI पंजाब की टीम को मैक्सवेल को बरकरार रखना चाहिए। #2 डेविड मिलर david-miller-1431579048 डेविड मिलर एक मात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे जिन्हें किंग्स XI पंजाब की टीम ने बरकरार रखा था। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आज के समय में दुनिया के सबसे धुंआधार बल्लेबाजों में से एक है और आईपीएल का तीसरा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी मिलर के नाम ही है जो उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बनाया था। उस पारी में मिलर ने मात्र 38 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनके बाद मैक्सवेल की तरह ही मिलर न फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है लेकिन उनका हासिल फॉर्म काफी अच्छा चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही मिलर ने बंग्लादेश के खिलाफ हुए सीरीज में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का सबसे तेज शतक 35 गेंदों में जमाया है और 5वें या उससे नीचे वाले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टी20 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गये। आईपीएल में मिलर ने अभी तक 35.52 की औसत से 1563 रन बनाये हैं जिसमें 8 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। #3 संदीप शर्मा Sandeep-Sharma2 हर जगह किंग्स XI पंजाब की बल्लेबाजी की चर्चा होती है और लोग उनकी औसत गेंदबाजी की वजह से संदीप शर्मा के योगदान को भूल जाते हैं। संदीप की सबसे मजबूत कड़ी उनकी गेंद को दोनों ही दिशा में स्विंग कराने की उनकी क्षमता है। जिसके कारण वो शुरूआती ओवरों में काफी खतरनाक होते हैं। 56 आईपीएल मैचों में 7.7 की इकॉनमी से रन देकर संदीप में 71 विकेट हासिल किये हैं। पॉवर प्ले और अंत के ओवरों में गेंदबाजी करने के बावजूद संदीप की इकॉनमी 8 से नीचे रहना उनकी काबिलियत को दर्शाता है। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/20 है जो उन्होंने पिछले सत्र में दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ किया था। संदीप शर्मा की उम्र अभी महज 24 साल है और वो लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में किंग्स XI पंजाब की टीम उन्हें खोना नहीं चाहेगी। #4 अक्षर पटेल 3588749423001_4873371721001_axar111 बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ कही स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल आईपीएल के उन ऑलराउंडरों में हैं जिसने अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2014 में उन्होंने अपना पहला सत्र खेला और 17 विकेट हासिल कर ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द इयर’ का ख़िताब भी जीता, जिसके तुरंत बाद गुजरात के इस खिलाड़ी को भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी खेलने का मौका मिल गया। गेंदबाजी में उनका सबसे बड़ा हथियार उनका लाइन-लेंथ थी जिसकी वजह से वो बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं देते हैं। जरूरत पड़ने पर अक्षर बल्ले से भी योगदान करने में पीछे नहीं रहते हैं और निचले क्रम में आकर कई बार उपयोगी पारियां खेल जाते हैं। अपने आईपीएल करियर में अक्षर ने 7.4 की शानदार इकॉनमी रेट से 58 विकेट हासिल किये हैं और साथ ही बल्ले से 606 रन भी बनाये हैं। उसके इस प्रदर्शन के बाद शायद ही कोई टीम होगी जो अक्षर पटेल को अपने साथ बरकरार नहीं रखना चाहेगी। #5 मुरली विजय Kings-XI-Punjab-batsman-Murali-Vijay-in-action5 जिस टीम में ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर जैसे कई धुंआधार बल्लेबाजों की भरमार हो उस टीम को मुरली विजय जैसा बल्लेबाज अपने क्लासिक खेल से टीम को स्थिरता प्रदान करवाता है। 100 आईपीएल मैचों में करीब 123 की स्ट्राइक रेट से 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले मुरली विजय किंग्स XI पंजाब की टीम की सलामी बल्लेबाजी के सिर दर्द को कम कर सकते हैं। वह उन चंद बल्लेबाजों में से हैं जिन्होंने आईपीएल में 2 या उससे ज्यादा शतक जमाये हैं। एक समय टी20 के खतरनाक बल्लेबाज रहे विजय ने अपने खेलने के तरीके में काफी बदलाव किया और आज वो भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज है और टी20 में अपने स्थान के लिए उन्हें अब जूझना पड़ता है। आईपीएल 2017 कंधे की चोट की वजह से विजय ने पूरा सत्र नहीं खेला था, ऐसे में वो इस बार मजबूती के साथ वापसी करना चाहेंगे। लेखक- सुखविंदर सिंह अनुवादक- ऋषिकेश सिंह

Edited by Staff Editor