IPL 2018: 5 खिलाड़ी जिनकी कमी इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खल रही है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का पिछले 10 सालों का आईपीएल का सफ़र बेहद दिलचस्प रहा है। इस टीम में हमेशा स्टार खिलाड़ियों की भरमार रही है, लेकिन इस टीम को आज भी पहले आईपीएल ख़िताब का इंतज़ार है। बैंगलौर की टीम ने 5 बार (2009, 2010, 2011, 2015 और 2016) प्लेऑफ़ का सफ़र तय किया है। इसके अलावा बैंगलोर साल 2009, 2011 और 2016 के आईपीएल सीज़न में फ़ाइनल में भी पहुंची है, लेकिन आज तक वो ख़िताब जीतने से महरूम रही। इस टीम की अब तक की नाकामी की वजह ये भी रही है कि टीम ने कुछ अहम खिलाड़ी खो दिए हैं। आरसीबी के पास कई युवा और हुनरमंद खिलाड़ी रहे हैं। इसके अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा रहे हैं। जब आरसीबी को कामयाबी नहीं मिली तो कई बड़े खिलाड़ियों को इस टीम से बाहर जाना पड़ा। यहां हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं, जो पहले आरसीबी टीम का हिस्सा थे, लेकिन बैंगलौर को अब उनकी कमी खल रही होगी।

#5 क्रिस गेल

क्रिस गेल को ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से भी जाना जाता है। वो साल 2011 से लेकर 2017 तक आरसीबी टीम का हिस्सा रहे हैं, वो कई मौकों पर इस टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं। उनके नाम आईपीएल में 3000 से ज़्यादा रन है जो उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनके तूफ़ानी खेल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में कई विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिए। इसके बावजूद साल 2018 की आईपीएल नीलामी में बैंगलौर टीम ने उनको लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई। ये फ़ैसला आरसीबी टीम के लिए घातक साबित हुआ, क्योंकि टी-20 का इतना बेहतरीन खिलाड़ी अब पंजाब टीम का हिस्सा हैं, और अब तक गेल ने 3 मैचों में 2 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है। वो आज भी आईपीएल और अन्य बड़े टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा रह हैं। ऐसा लग रहा है कि गेल को खोकर बैंगलौर टीम ने बहुत बड़ी ग़लती की है

#4 मनीष पांडेय

मनीष पांडेय कई आईपीएल टीम के अहम सदस्य रहे हैं, जिन में आरसीबी टीम भी शामिल है। उन्होंने साल 2009 में आरसीबी टीम को लिए पहली बार आईपीएल मैच खेला था। वो पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया है। ये कारनामा उन्होंने साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ़ किया था। उन्होंने 73 गेंदों में 114 रन की पारी खेली थी। साल 2010 में वो आरसीबी टीम से बाहर हो गए थे, आज वो टीम इंडिया में सीमित ओवर के खिलाड़ी बन गए हैं। हाल के वर्षों में उनके खेल में काफ़ी सुधार आया है, ऐसे में चिन्नास्वामी के दर्शकों को उनकी कमी ज़रूर खल रही होगी।

#3 रॉबिन उथप्पा

आईपीएल के शुरुआती सालों में रॉबिन उथप्पा आरसीबी टीम के अहम खिलाड़ी थे। उन्हें इस टीम में विकेटकीपिंग की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। बतौर आरसीबी खिलाड़ी उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं थीं। वो टीम के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ थे। साल 2010 के बाद आरसीबी ने उन्हें रिटेन न करने का फ़ैसला किया। बैंगलौर टीम मैनेजमेंट का ये फ़ैसला बेहद ग़लत साबित हुआ क्योंकि अगले कई आईपीएल सीज़न में उथप्पा ने बड़ी संख्या में रन बनाए और ऑरेंज कैप भी हासिल किया। वो आज केकेआर टीम के बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उनके जैसा खिलाड़ी को खो देना किसी ग़लती से कम नहीं है।

#2 भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार 2 दफ़ा पर्पल कैप के विजेता रहे हैं। वो अपने शुरुआती आईपीएल करियर में आरसीबी टीम के सदस्य थे, लेकिन उन्होंने आरसीबी की तरफ़ से एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है। हांलाकि इस टीम के तरफ़ से वो एक चैंपियंस लीग टी-20 मैच का हिस्सा रहे हैं। आरसीबी टीम से विदा लेने के बाद उन्होंने पुणे वॉरियर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का दामन थामा और ख़ुद को एक बड़े खिलाड़ी के तौर स्थापित किया। वो आज आईपीएल के सबसे कामयाब तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने साल 2018 और 2017 में पर्पल कैप हासिल किया था। वो आज हैदराबाद टीम के सबसे अहम और पसंदीदा गेंदबाज़ है। अगर आरसीबी टीम थे भुवी को लेकर थोड़ा संयम रखा होता तो एक तरुप का इक्का साबित हो सकते थे। लेकिन आज बैंगलौर के पास हाथ मलने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

#1 केएल राहुल

केएल राहुल को गंवाना शायद आरसीबी टीम की सबसे बड़ी ग़लती है। उन्होंने साल 2016 में बैंगलौर टीम के लिए कई अहम पारियां खेलीं थीं। वो विकेटकीपर की ग़ैरमौजूदगी में स्टंप के पीछे की ज़िम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। वो उन 3 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट में शतक लगाया है। साल 2018 में महंगी क़ीमत की वजह से राहुल को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया। इस आईपीएल में किंग्स-XI पंजाब की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया और ये साबित कर दिया कि आरसीबी टीम ने उन्हें खोकर कितनी बड़ा नुक़सान किया है। लेखक- अथर्व आप्टे अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications