रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का पिछले 10 सालों का आईपीएल का सफ़र बेहद दिलचस्प रहा है। इस टीम में हमेशा स्टार खिलाड़ियों की भरमार रही है, लेकिन इस टीम को आज भी पहले आईपीएल ख़िताब का इंतज़ार है। बैंगलौर की टीम ने 5 बार (2009, 2010, 2011, 2015 और 2016) प्लेऑफ़ का सफ़र तय किया है। इसके अलावा बैंगलोर साल 2009, 2011 और 2016 के आईपीएल सीज़न में फ़ाइनल में भी पहुंची है, लेकिन आज तक वो ख़िताब जीतने से महरूम रही।
इस टीम की अब तक की नाकामी की वजह ये भी रही है कि टीम ने कुछ अहम खिलाड़ी खो दिए हैं। आरसीबी के पास कई युवा और हुनरमंद खिलाड़ी रहे हैं। इसके अलावा कई विदेशी खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा रहे हैं। जब आरसीबी को कामयाबी नहीं मिली तो कई बड़े खिलाड़ियों को इस टीम से बाहर जाना पड़ा। यहां हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं, जो पहले आरसीबी टीम का हिस्सा थे, लेकिन बैंगलौर को अब उनकी कमी खल रही होगी।