#2 भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार 2 दफ़ा पर्पल कैप के विजेता रहे हैं। वो अपने शुरुआती आईपीएल करियर में आरसीबी टीम के सदस्य थे, लेकिन उन्होंने आरसीबी की तरफ़ से एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है। हांलाकि इस टीम के तरफ़ से वो एक चैंपियंस लीग टी-20 मैच का हिस्सा रहे हैं। आरसीबी टीम से विदा लेने के बाद उन्होंने पुणे वॉरियर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का दामन थामा और ख़ुद को एक बड़े खिलाड़ी के तौर स्थापित किया। वो आज आईपीएल के सबसे कामयाब तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं। उन्होंने साल 2018 और 2017 में पर्पल कैप हासिल किया था। वो आज हैदराबाद टीम के सबसे अहम और पसंदीदा गेंदबाज़ है। अगर आरसीबी टीम थे भुवी को लेकर थोड़ा संयम रखा होता तो एक तरुप का इक्का साबित हो सकते थे। लेकिन आज बैंगलौर के पास हाथ मलने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।