#1 केएल राहुल
केएल राहुल को गंवाना शायद आरसीबी टीम की सबसे बड़ी ग़लती है। उन्होंने साल 2016 में बैंगलौर टीम के लिए कई अहम पारियां खेलीं थीं। वो विकेटकीपर की ग़ैरमौजूदगी में स्टंप के पीछे की ज़िम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। वो उन 3 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट में शतक लगाया है। साल 2018 में महंगी क़ीमत की वजह से राहुल को आरसीबी ने रिटेन नहीं किया। इस आईपीएल में किंग्स-XI पंजाब की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया और ये साबित कर दिया कि आरसीबी टीम ने उन्हें खोकर कितनी बड़ा नुक़सान किया है। लेखक- अथर्व आप्टे अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor