रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को हमने वनडे में कई बड़े स्कोर लगाते हुए देखा है, जिसमें दोहरा शतक भी शामिल है। फ़िलहाल वो मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हैं और आईपीएल का चौथा ख़िताब अपनी टीम को दिलाना चाहते हैं। रोहित का प्रदर्शन मुंबई टीम के लिए बेहद अहम है। चिंता का विषय ये है कि वो टीम इंडिया के लिए ज़्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं। रोहित भारत के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनहोंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2 शतक लगाए हैं, उनका सर्वाधिक स्कोर 118 रन है। वानखेड़े की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित हो सकती है। ऐसे में उम्मीद है कि रोहित बड़ा स्कोर बना सकते हैं। रोहित भले ही अभी अच्छे फ़ॉर्म में नहीं चल रहे, लेकिन वो कब आक्रामक हो जाएं इसका कुछ पता नहीं चलता।
Edited by Staff Editor