ब्रेंडन मैकुलम
न्यूज़ीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम इस पीढ़ी के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक हैं और अच्छी गेंद पर भी शानदार शॉट लगाना जानते हैं। वो गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में माहिर हैं। उनके छक्के लगाने की क्षमता ही उन्हें टी-20 का बेहतरीन खिलाड़ी बनाती है। मैकुलम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 2 शतक लगाया है, उन्होंने 58 गेंद में 123 रन की पारी खेली थी। विश्व के कई टी-20 लीग को मिलाकर उन्होंने 7 शतक बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 158 है जो उन्होंने नैटवेस्ट ब्लास्ट लीग में महज़ 64 गेंदों पर बनाया था। कीवी टीम के ओपनर ने आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ़ से खेलते हुए आरसीबी के ख़िलाफ़ 73 गेंदों में 158 रन की पारी खेली थी। गेल के 175 रन के रिकॉर्ड से पहले ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड सबसे बड़ा था।