क्रिस लिन
क्रिस लिन इस साल अपना 5वां आईपीएल सीज़न खेल सकते हैं। उन्होंने अपने पहले 3 सीज़न में सिर्फ़ 5 मैच ही खेल पाए थे। साल 2017 में उन्हें ज़्यादा मैच खेलने का मौक़ा मिला था, लेकिन चोट की वजह से वो सारे मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि वह अभी भी चोट के शिकार हैं, और अभी ये तय नहीं हो पा रहा है कि वो आईपीएल का 11वां सीज़न खेलेंगे या नहीं। अगर वो चोट से उबर पाते हैं तो गेल का 175 रन का रिकॉर्ड तोड़ने की क़ाबिलियत उनमें भी है। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज़ ने बिग बैश लीग में भी शतक लगाया था। पिछले साल आईपीएल में वो शतक लगाने के काफ़ी क़रीब आ गए थे। उन्होंने गुजरात लॉयंस के ख़िलाफ़ 41 गेंदों में 93 रन बनाया था। आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 158 के क़रीब है जो गेल और मैकुलम के मुक़ाबले काफ़ी ज़्यादा है। लेखक – वरुण देवानाथन अनुवादक – शारिक़ुल होदा