क्रिकेट का टी20 प्रारूप खासकर उन खिलाड़ियों के लिए बना है जो कि क्रिकेट में शक्तिशाली स्ट्रोक्स लगा सकें। साथ ही टी20 क्रिकेट उन खिलाड़ियों के लिए भी काफी अहम जो कि लंबे हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और आईपीएल के शुरू होने के साथ ही करीब 50 दिनों के लिए चौके-छक्कों की बरसात भी शुरू हो जाएगी। आईपीएल अपने शानदार खेल और चौके-छक्कों के लिए जाना जाता है। इस लीग में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बेहतरीन शॉट्स से विरोधी खेमे को परेशान और दर्शकों को रोमांचित कर देते हैं।
आईपीएल के इस साल के सीजन में कई पावर हिटर्स मौजूद हैं जो खेल को पलटकर रख देने में माहिर है। हालांकि इनमें से बेस्ट का चयन करना काफी कठिन काम है। आईपीएल में खेलने वाली सभी आठ टीमों के पास अपने खुद के पावर हिटर्स मौजूद हैं, क्योंकि खेल के इस प्रारूप में यह काफी जरूरी भी है। टी20 क्रिकेट में बिना पावर हिटर्स के मैदान पर उतरने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। वहीं टी20 क्रिकेट में तेजतर्रार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियो से बेहतरीन छक्के लगाने की उम्मीद भी की जाती है।
आइए यहां जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2018 में सबसे लंबा छक्का लगाने में समर्थ हैं।