IPL 2018: 5 खिलाड़ी जो लगा सकते हैं इस सीज़न का सबसे लंबा छक्का

#4 क्रिस गेल

जब किसी बड़े हिटर्स की सूची बनाई जाए तो ऐसा मुश्किल ही होगा कि क्रिस गेल को दरकिनार कर दिया जाए। टी20 फॉर्मेट में क्रिस गेल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। टी20 फॉर्मेट में क्रिस गेल का नाम ही काफी है। अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के लिए खौफ बन चुके क्रिस गेल अपनी धाकड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। अपने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत क्रिस गेल विश्व टी20 क्रिकेट में अपनी धाक कायम कर चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में लंबे छक्के लगाना क्रिस गेल के लिए मामूली बात के समान है। इसमें कोई शक नहीं है कि क्रिस गेल टी20 फॉर्मेट में खराब गेंद पर भी पावरफुल शॉट्स लगा सकते हैं और गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक ऐसे कई मौकों आएं है जब क्रिस गेल ने लोगों को दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर कर दिया है। क्रिस गेल कई बार आईपीएल में गेंद को स्टेडियम से पार पहुंचाने में भी कामयाब रहे हैं। हालांकि पिछले 1-2 सीजन से क्रिस गेल अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और यही कारण रहा कि इस बार की नीलामी प्रक्रिया में किसी भी टीम ने क्रिस गेल में दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन नीलामी के आखिरी दौर में क्रिस गेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया। अब आईपीएल के 11वें सीजन में क्रिस गेल को वापसी करते देखना शानदार अनुभव रह सकता है। वहीं क्रिस गेल से लंबे छक्कों की उम्मीद भी की जा सकती है।