IPL 2018: 5 खिलाड़ी जिन्हें नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है

5.

आईपीएल के हर संस्करण पिछले से ज्यादा बड़ा और रोचक होता है। अभी आईपीएल 2018 के शुरू होने में लगभग 5 महीनों का समय बचा है लेकिन लोगों ने अभी से इसको लेकर आफ उत्सुक हैं और इस बारे में बात करना शुरू कर दिया है। 2018 में आईपीएल अपने दूसरे दशक में प्रवेश करेगी और सबसे बड़ी बात है कि चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 2 साल के प्रतिबंध के बाद वापस लौट रही हैं। अभी तक इस बात पर फैसला आना बाकी है कि टीमें कितने खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है लेकिन कयास लगाया जा रहा है इनकी संख्या 3 हो सकती है। सभी टीमों को अपने एकादश में 7 भारतीय खिलाड़ियों को जगह देना अनिवार्य होता है। ऐसे में खिलाड़ियों की नीलामी में उनकी बोली काफी ऊंची जाती है खासकर ऑलराउंडरों की। इनके अलावा अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की भी काफी मांग रहती है। आईये ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की बात करते है जिन्हें आईपीएल नीलामी में काफी मोटी रकम मिल सकती है। हमने उन खिलाड़ियों को नहीं लिया है जिनको टीमें अपने साथ बरकरार सकती है। #5 राहुल त्रिपाठी, भारत राहुल त्रिपाठी को आईपीएल 2017 की खोज कहा जा सकता है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया था। वह पिछले सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष 10 में शामिल थे और उन्होंने पुणे को फाइनल तक पहुंचने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। अपने पहले ही सत्र में राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए त्रिपाठी ने 147 की स्ट्राइक रेट से 391 रन बनाए थे। त्रिपाठी काफी तेजी से रन बनाते हैं लेकिन एक पावर हिटर बिल्कुल नहीं है बल्कि टाइमिंग में भरोसा रखते हैं और गेंदबाजों की गति का इस्तेमाल कर मैदान के चारों तरह रन बना सकते हैं। 2017 की नीलामी में उन्हें पुणे की टीम ने मात्रा 10 लाख रुपये में खरीद था लेकिन उनके जबरदस्त प्रदर्शन के बाद 2018 की नीलामी में उन्हें भारी रकम मिलने की उम्मीद है।#4 क्रुणाल पांड्या, भारत 4. आईपीएल 2017 में 240 रन और 10 विकेट के साथ क्रुणाल पांड्या ने मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल के फाइनल में उन्होंने मुम्बई की टीम को 79/7 से लड़ने लायक स्कोर तक लेकर गए और 'मैन ऑफ दी मैच' का पुरस्कार भी हासिल किया। पांड्या बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के साथ हार्ड-हिटर बल्लेबाज भी हैं। आईपीएल 2017 में उनका इकॉनमी रेट 6.82 था जो किसी भी अन्य मुम्बई इंडियंस के गेंदबाज से बेहतर था। जहां तक उम्मीद जताई जा रही है कि सभी टीमों को 3 खिलाड़ी बरकरार रखने का विकल्प मिलेगा। ऐसे में मुंबई की टीम द्वारा बड़े पांड्या को बरकरार रखना मुश्किल ही दिखता है। इसी वजह से क्रुणाल पांड्या नीलामी में सभी का आकर्षण होंगे।#3 बेन स्टोक्स, इंग्लैंड 3 क्रिकेट मैदान पर ऐसा कुछ नहीं है जो यह खिलाड़ी नहीं कर पाएं। एक तेजतर्रार बल्लेबाज होने के साथ-साथ स्टोक्स बेहतरीन गेंदबाज और शानदार फील्डर भी हैं। वर्तमान समय में स्टोक्स विश्व क्रिकेट के सबसे शानदार ऑलराउंडर हैं। पिछले आईपीएल में उन्होंने 316 रन बनाने के साथ ही 12 विकेट भी हासिल किए थे। जैसा की आपको पता है होगा राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम आईपीएल 2018 का हिस्सा नहीं होगी। ऐसे में स्टोक्स एक बार फिर नीलामी का हिस्सा बनेंगे। पिछले साल भी स्टोक्स नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी थे और इस बाद भी ऐसी ही उम्मीद है। आरसीबी की टीम के पास हमेशा से ऑलराउंडर की कमी रही है। ऐसे में वो स्टोक्स को किसी भी कीमत पर अपने टीम में शामिल करना चाहेगी। आरसीबी के अलावा अन्य सभी टीमें भी उन्हें आने साथ जोड़ना चाहेगी।#2 कॉलिन मुनरो, न्यूज़ीलैंड 2. भारत के खिलाफ राजकोट में हुए टी20 मैच में शतक जमाकर मुनरो ने यह साबित कर दिया है कि वह टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2017 में त्रिबगो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 13 मैचों में 135.05 की स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए और अपने टीम को खिताब तक पहुंचाया। पहले ही गेंद से लम्बे शॉट खेलने और स्पिनरों को खेलने की उनकी क्षमता की वजह से वह किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण बल्लेबाज हो सकते हैं। इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड को अगले अप्रैल और मई के समय कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है ऐसे में मुनरो पूरे सत्र में टीम के साथ ही रहेंगे। बल्लेबाजी के अलावा मुनरो मध्यम गति की गेंदबाजी भी करते है। जो भारतीय पिचों पर काफी कारगर सिध्द हो सकती है। ऐसे में मुनरो की नीलामी देखने योग्य होगी।#1 एविन लेविस, वेस्टइंडीज 1. त्रिनिदाद के बाएं हाथ का यह बल्लेबाज वेस्टइंडीज की टी20 टीम का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुका है। पिछले साल अमेरिका में भारत के खिलाफ टी20 मैच में शतकीय पारी खेल उन्होंने सभी का ध्यान अपनी तरह खींचा था। उसके बाद इसी साल जुलाई में भारत के खिलाफ ही 12 छक्कों की मदद से 125 रनों की पारी खेल लुईस ने एक विध्वंस बल्लेबाज की छवि बना ली है। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लुइस क्रिस गेल के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आते हैं और कई मौकों पर अपने खेल से गेल को भी पीछे छोड़ देते हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनने वाले लुईस का स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का है। वह विश्व क्रिकेट में सबसे ताकतवर शॉट लगाने वाले बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। सभी आईपीएल टीमें ऐसे बल्लेबाज को अपने साथ रखना चाहेगी। ऐसा में देखना दिलचस्प होगा कि त्रिनिदाद के इस बल्लेबाज की बोली कितनी लगती है। लेखक- सुजित मोहन अनुवादक- ऋषिकेश सिंह