डेल स्टेन
चोट के कारण डेल स्टेन काफी समय से अपनी राष्ट्रीय टीम बाहर चल रहे हैं और इसी कारण इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनका खेलना मुमकिन ना हो सका। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के इस तेज़ गेंदबाज़ को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में अपनी वापसी की उम्मीद है। कई क्रिकेट पंडितों का ख़्याल है कि अब उनके संन्यास का वक्त आ गया है लेकिन स्टेन का कहना है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बची है और वह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भी खेलने चाहेंगे। स्टेन एक असाधारण तेज गेंदबाज़ है और वर्तमान समय में उनकी गिणती महानतम गेंदबाज़ों में होती है। वह अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं। केकेआर के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन ने इस सीज़न बहुत ही ख़राब प्रदर्शन किया है, ऐसे में टीम प्रबंधन स्टेन जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज़ को अगले आईपीएल में अपनी टीम में शामिल कर अपने गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान उन्हें सौंप सकता है।