चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 साल के अंतराल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की है। इस टीम ने मौजूदा आईपीएल सीज़न की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने पहला मैच मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ जीता था, हाल में ही राजस्थान रॉयल्स को भी मात दी थी। और फिर बुधवार को जिस अंदाज़ में महेंद्र सिंह धोनी ने 34 गेंदों में 70 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर जीत दिलाई है, उससे इस टीम की तीसरी बार चैंपियन बनने की उम्मीद प्रबल होती जा रही है।हालांकि मिचेल सैंटनर और केदार जाधव चोट की वजह से इस सीज़न से बाहर हो चुके हैं। सुरेश रैना और एम एस धोनी भी चोट से जूझ रहे हैं।
चेन्नई टीम में कई कमज़ोर कड़ियां हैं जिन पर ध्यान देने की ज़रूरत है। टीम अब सीज़न के मध्य में ट्रांसफ़र विंडो के ज़रिए नए खिलाड़ी को शामिल करना चाहती है। टीम के पास अच्छे तेज़ गेंदबाज़ों की कमी है जो डेथ ओवर में गेंदबाज़ी कर सकें, इस टीम में धोनी के अलावा कोई बढ़ियां फ़िनिशर नहीं हैं। मिड सीज़न ट्रांसफ़र विंडो की शुरुआत 28वें मैच से होगी और 42वें मैच तक जारी रहेगी। इसके ज़रिए कई टीम अपनी कमियों को पूरा कर सकेगी।
हम यहां ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिन्हें चेन्नई टीम ट्रांसफ़र विंडो के ज़रिए ख़रीदना चाहेगी।
(ट्रांसफ़र विंडो में भारतीय अनकैप्ड और विदेशी खिलाड़ी ही आ सकते हैं, जिन्होंने ज़्यादा से ज़्यादा अपनी फ़्रैंचाइज़ी के लिए इस सीज़न में दो ही मैच खेले हैं।)