#3 डेविड मिलर
डेविड मिलर किंग्स-XI पंजाब टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और इस उन्हें राइट टू मैच कार्ड के ज़रिए इसी टीम में रिटेन किया गया है। हांलाकि ये साल मिलर के लिए पूरी तरह अलग है। चूंकि गेल भी शानदार फ़ॉम में चल रहे हैं ऐसे में मिलर को ज़्यादा मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। इस सीज़न में उन्होंने 2 मैच में 50 रन बनाए हैं। वो किसी भी टीम के लिए आदर्श फ़िनशर हैं। पंजाब के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज़ मौजूद हैं, चेन्नई को धोनी का सहयोगी फ़िनिशर चाहिए, ऐसे में मिलर एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं, अगर पंजाब उन्हें टीम से जाने की इजाज़त देती है।
Edited by Staff Editor