बेन स्टोक्स
आईपीएल नीलामी 2018 में बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी थे। पिछले सीज़न में पुणे की ओर से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन (316 रन और 12 विकेट) किया था, जिस कारण इस सीज़न में उन्हें सभी टीमें अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहती थीं। राजस्थान रॉयल्स द्वारा इस ऑलराउंडर को 12.5 करोड़ की उच्च कीमत पर खरीदा गया था लेकिन इस सीज़न में वह गेंद और बल्ले , दोनों से नाकाम रहे। इस सीज़न में केवल 196 रन बनाने वाले स्टोक्स को प्लेऑफ से पहले ही जोस बटलर के साथ बाहर बैठना पड़ा। उनकी गेंदबाजी भी बेहद लचर रही और 222 गेंदों में उन्होंने सिर्फ 8 विकेट लिए। अगर उनके मूल्य टैग को बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में विभाजित करें तो एक बल्लेबाज़ के रूप में स्टोक्स का हर रन टीम को लगभग 3 लाख, 20 हज़ार में पड़ा, वहीं एक गेंदबाज़ के रूप में उनका हर विकेट लगभग 78 लाख में पड़ा।