ग्लेन मैक्सवेल
अगर हम ग्लेन मैक्सवेल को इस सीज़न का नाकाम खिलाड़ी कहें तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। इन दिल्ली के लिए खेलने वाले इस ऑस्ट्रेलिआई आलराउंडर ने बहुत ही लचर प्रदर्शन किया है। मैक्सवेल को ₹ 9 करोड़ में दिल्ली टीम प्रबंधन ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन दुर्भाग्यवश इतने ऊँचे मूल्य टैग में उनका प्रदर्शन उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए काफी है। मैक्सवेल ने टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ 169 रन बनाए और 5 विकेट लिए हैं। अगर हम यह मान के चलें कि दिल्ली फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए बराबर पैसे दिए हैं तो उनका प्रत्येक रन ₹ 2 लाख, 66 हजार और प्रत्येक विकेट ₹ 90 लाख में पड़ा।
Edited by Staff Editor