#2 युज़वेंद्र चहल
युज़वेंद्र चहल बैंगलौर टीम के अहम गेंदबाज़ रहे हैं, साल 2014 में उन्हें इस टीम ने ख़रीदा था और अब तक वो किसी और टीम में शामिल नहीं हुए हैं। आरसीबी ने चहल को महज़ 10 लाख की बेस प्राइस पर ख़रीदा था। इस तरह वो अपनी टीम के लिए सबसे किफ़ायती खिलाड़ी बने थे। चहल ने आईपीएल के मंच का इस्तेमाल अपने हुनर को बेहतर करने के लिए किया, इसका उनको बख़ूबी फ़ायदा भी मिला जब उन्हें टीम इंडिया के लिए चुना गया। उनकी विकेट लेने की क्षमता ही उनकी असली ताक़त है। यही वजह है कि नाज़ुक मौक़ों के लिए वो विराट कोहली के लिए सबसे पसंदीदा गेंदबाज़ हैं, चाहे वो आईपीएल का गेम हो या फिर अंतरराष्ट्रीय मैच। पिछले 4 आईपीएल सीज़न में आरसीबी टीम की तरफ़ से खेलते हुए उन्होंने 70 विकेट हासिल किए हैं। चहल आईपीएल 2015 के तीसरे, और आईपीएल 2016 के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। अगर 2016 के आईपीएल सीज़न में 2 विकेट और ले लेते तो वो पर्पल कैप के हक़दार बन जाते। बैंगलौर टीम ने शायद अपने बजट को देखते हुए चहल को रिटेन न किया हो, लेकिन ऐसा लगता है कि राइट टू मैच के ज़रिए वो आरसीबी में बरक़रार रखे जा सकते हैं।